दरोगा पर युवक से पीटने का आरोप, पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े ग्रामीण



दरोगा पर युवक से पीटने का आरोप, पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े ग्रामीण
खनस्यू में दरोगा द्वारा युवक की बेरहमी से मारपीट मामला टूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने एसपी क्राइम हरबंस सिंह से मुलाकात कर मांग की कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.


एसपी क्राइम हरबंस सिंह से ग्रामीणों ने मुलाकात कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें बुधवार शाम तक का समय दिया है. अगर इस समय सीमा तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो वे गुरुवार को आर-पार का आंदोलन करेंगे.

ये है पूरा मामला
बता दें मनमोहन शर्मा निवासी ग्राम पंचायत टांडा ने क्षेत्र में आने वाले फेरी वाले से सत्यापन और आधार कार्ड को लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद वहां मौजूद दरोगा बौखला गए. दरोगा सादिक हुसैन ने युवक को थाने में ले जाकर अपने सिपाही के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. मामले की जानकारी मिलने के बाद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपी दरोगा का लाइन हाजिर कर जांच एसपी क्राइम को सौंप दी.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी
मामले पर एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों की इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती पेश कर दी है, अब देखना है कि क्या पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई करेगी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें