Martin Guptill Retirement: 367 मैच…वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक, मार्टिन गप्टिल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्‍यास

Martin Guptill Retirement

न्‍यूजीलैंड के विस्फोटक बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास(Martin Guptill Retirement) का ऐलान कर दिया है। 38 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड की तरफ से साल 2009 से 2022 के बीच करीब 367 मैच खेले है। अपने क्रिकेटिंग करियर में उन्होंने 23 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। तो वहीं अपने क्रिकेटिंग करियर में उन्होंने 54 शतक जड़े है

टी20 फार्मेट में मार्टिन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रह चुके है। तो वहीं वनडे में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके है। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 122 मैचों में 3531 रन बनाए। तो वहीं 198 वनडे में गप्टिल में 7346 रन बनाए।

Martin Guptill Retirement

गप्टिल ने डेब्‍यू मैच में ही जड़ा शतक (Martin Guptill Double Century)

मार्टिन गप्टिल का डेब्यू भी काफी शानदार रहा। साल 2009 में उन्होंने वनडे में डेब्यू किया। अपने पहले मैच में ही शतक जड़ने वाले वो न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने। ईटन पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ये शतक आया था। जिसके बाद उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी जगह मिली थी।

वनडे वर्ल्ड कप में दोहरा शतक

गप्टिल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए। साल 2015 में वनडे वर्ल्‍ड कप के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में गप्टिल ने दोहरा शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ गप्टिल ने नाबाद 237 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी के बाद वो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे में व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। टेस्ट फार्मेट की बात करें तो 47 मैचों में उन्होंने 2586 रन बनाए। बताते चले कि अक्‍टूबर 2022 में गप्टिल ने अपना आखिरी मैच खेला था।

गप्‍टिल ने संन्‍यास पर कहा ये (Martin Guptill Retirement)

गप्टिल ने अपने संन्यास के ऐलान के दौरान अपने न्यूजीलैंड के लिए खेलने के सपने को याद किया साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट और परिवार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ” युवा बच्‍चे के नाते न्‍यूजीलैंड के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे भाग्‍यशाली महसूस होता है व गर्व है कि अपने देश का प्रतिनिधित्‍व 367 मैचों में कर सका। मैं हमेशा दिग्‍गज लोगों के साथ सिल्‍वर फर्न पहनने की यादों का आभारी रहूंगा। मैं अपनी टीम के साथियों व कोचिंग स्‍टाफ को धन्‍यवाद देना चाहूंगा। विशेषकर मार्क ओ डनल को, जिन्‍होंने मुझे अंडर-19 स्‍तर से कोचिंग दी और मेरे करियर में समर्थन का सूत्र रहे।”

परिवार और न्यूजीलैंड क्रिकेट को दिया धन्यवाद

आगे उन्होंने कहा, “मैं अपने मैनेजर लिएन मैकगोल्‍ड्रिक को विशेष धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिनके रहते मुझे पुरानी किसी बात पर ध्‍यान नहीं देना पड़ा और मैं उनके समर्थन का आभारी रहूंगा। मेरी पत्‍नी लौरा और हमारे खूबसूरत बच्‍चे हार्ली व टेडी को धन्‍यवाद। लौरा आपने मेरे और हमारे परिवार के लिए जो समझौते किए, उसके लिए धन्‍यवाद। आप मेरी सबसे बड़ी समर्थक, मेरी ताकत और उतार-चढ़ाव के दौरान मेरी सलाहकार रही। मैं बहुत आभारी हूं।आखिर में मैं अपने न्‍यूजीलैंड व दुनियाभर के अपने सभी क्रिकेट फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने सालों से मेरा समर्थन दिया

सम्बंधित खबरें