
उत्तराखंड में आज से मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ़ बना रहेगा.
उत्तराखंड में ठंड से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. सभी जिलों में कुछ दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने वाला है. आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
3000 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी से हुई ठंडक
बता दें पिछले एक हफ्ते में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तराखंड में मौसम बदला रहा. पर्वतीय इलाकों में बारिश देखने को मिली और 3000 से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई. जिसके चलते मौसम में हल्की ठंडक रही. हालांकि अब आने वाले एक हफ्ते में मौसम शुष्क बना रहेगा.