घनसाली बाजार में दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

घनसाली बाजार में चोरों ने दिन दहाड़े एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी को की घटना को अंजाम दिया। दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

घनसाली में दो लोगो ने एक ज्वैलरी की दुकान से दिन दहाड़े करीब साढ़े चार लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी रिपोर्ट दुकान मालिक ने थाना घनसाली में दर्ज कराई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसकी पुलिस जांचकर खोजबीन में जुटी है।घटना विगत 2 मई की है।

दुकान पर बुजुर्ग कुंदन सिंह चांदपुरी बैठे थे। इस दौरान एक युवक व एक युवती सहित दो लोग ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंचे। बुजुर्ग दुकान मालिक से ज्वैलरी दिखाने को कहा। वे काउंटर के अंदर ज्वैलरी निकालने के लिए झुके तभी उन्होंने एक मंगलसूत्र के डब्बे पर हाथ साफ कर दिया। तथा ज्वैलरी देखने के बाद दुकान से निकल गए। उस समय दुकान मालिक को कुछ पता नहीं लग पाया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
शाम को उन्होंने काउंटर पर पूरी ज्वैलरी चेक की तो मंगलसूत्र का एक डब्बा गायब मिला। जिसके बाद उनका माथा ठनका तथा सीसीटीवी खंगाला तो दोनों डब्बा चुराते हुए देखे गए। दोनों ने रुमाल से मुंह ढंक रखे थे। कुंदन सिंह द्वारा 3 मई को थाना घनसाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
घनसाली विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों से चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में कुछ माह पहले नैलचामी क्षेत्र में लोगों के घरों के ताले टूटने की खबरें भी सामने आई। जबकि बासर क्षेत्र में सड़क किनारे तमाम मंदिरों में घंटियां और अन्य सामान की चोरी की खबरें आई है।

वहीं बूढ़ा केदार में लोगों के घरों से नगदी ज्वैलरी सहित अन्य सामान की चोरी की खबरें भी सामने आई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा करीब साढ़े चार लाख के मंगलसूत्र चुराने की तहरीर के आधार पर सीसीटीवी के आधार पर दोनों चोरों के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें