भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya) के सौतेले भाई वैभव पांड्या (Vaibhav Pandya) को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वैभव पर आरोप है की उसने बिजनेस पार्टनरशिप में हार्दिक-कृणाल से लगभग 4.3 करोड़ का हेर-फेर किया है।
खबरों की माने तो वैभव पर आरोप है की उन्होंने करीब 4.3 करोड़ की पार्टनरशिप फर्म से धोखाधड़ी की है। साथ ही पार्टनरशिप की शर्तों का उल्लंघन भी शामिल है। इसी के चलते हार्दिक और कृणाल पंड्या को काफी नुकसान झेलना पड़ा।
वैभव ने Hardik Pandya को लगाया चूना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन व्यक्तियों ने तीन साल पहले पॉलीमर बिजनेस शुरू किया था। जिसमें हार्दिक और क्रुणाल को पैसों का 40 परसेंट इन्वेस्ट करने था। तो वहीं वैभव को 20 परसेंट। बिज़नेस से प्रॉफिट भी ISI शेयर में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना था। हालांकि खबरों की माने तो पंड्या ब्रदर्स के सौतेले भाई वैभव ने बिना बताए एक फर्म खोली और पार्टनरशिप एग्रीमेंट को तोड़ा।
पांड्या ब्रदर्स को भारी नुकसान
जिसके चलते वास्तविक साझेदारी में प्रॉफिट कम हो गया। इसमें करीब तीन करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। इसके साथ ही वैभव पर आरोप है की उसने अपने प्रॉफिट का शेयर 20 से 33.3 प्रतिशत कर दिया। जिसके चलते पंड्या ब्रोठेर्स को भरी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि इस इस मामले पर अब तक पांड्या ब्रदर्स का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।