नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्री भी उनके साथ शपथ लेंगे। ऐसे में उत्तराखंड की नजर भी मोदी मंत्रिमंडल पर लगी हुई है। इस बात को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं कि उत्तराखंड से भी कोई मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री ले सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो सबकी नज़रें उनके मंत्रिमंडल पर भी होगी कि आखिरकार एनडीए के सहयोगी दलों में किस-किस दल को कितने मंत्री पद दिए जाते हैं। लेकिन राज्यों की नजरें भी मोदी मंत्रिमंडल पर लगी हुई हैं। अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड की जनता की नजर भी मोदी मंत्रिमंडल पर लगी हुई है। आखिर इस बार भी जब उत्तराखंड की जनता ने फिर से पांचो की पांचो लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में डाली हैं, तो क्या इस बार मंत्रिमंडल में एक से ज्यादा सीटें क्या उत्तराखंड को मिल सकती हैं ?
जब से केंद्र में भाजपा की सरकार रही है तो भाजपा ने हमेशा से ही उत्तराखंड को मंत्रिमंडल में जगह देने का काम किया। ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड से किसी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी। अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में जहां बीसी खंडूरी को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। तो वहीं केंद्रीयराज्य मंत्री के रूप में बच्ची सिंह रावत को भी जगह मिली थी। उत्तराखंड गठन के समय भी दोनों मंत्री अटल सरकार में मौजूद थे।
उत्तराखंड से कई सांसदों को मिली कैबिनेट में जगह
यूपीए 2 सरकार में हरीश रावत को कैबिनेट मंत्री के रूप में मनमोहन सरकार में जगह मिली थी। तो वहीं 2014 में मोदी सरकार जब पहली बार केंद्र में आई थी तो अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप जगह मिली थी। 2019 में मोदी सरकार फिर से आने पर हरिद्वार से सांसद रहे रमेश पोखरियाल निशंक को कैबिनेट मंत्री में जगह दी गई थी।
जब रमेश पोखरियाल निशंक की कैबिनेट मंत्री से छुट्टी हुई तो फिर नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में जगह मिली। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी केंद्रीय मंत्री के रूप में किसी सांसद को जगह मिल जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है की पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड को मंत्रिमंडल के रूप में जगह मिलेगी।
दो मंत्रियों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि उन्हें लगता है कि इस बार एक नहीं दो मंत्रियों को उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए। जिसके बाद से चर्चाएं हैं कि दो मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उत्तराखंड से कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी इसको लेकर जहां मंथन हो रहा है। वहीं एनडीए के सहयोगी दलों के कितने सांसदों को कैबिनेट मंत्री में जगह मिलेगी इस पर भी मंथन चल रहा है। उत्तराखंड से किस सांसद को मंत्री बनाया जाएगा इस पर भी मंथन चल रहा है।
मंत्री पद की दौड़ में बलूनी प्रबल दावेदार
मंत्री पद की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए अनिल बलूनी को बताया जा रहा है। इसके पीछे की वजह ये है कि अनिल बलूनी मोदी शाह के सबसे खास नेताओं में एक माने जाते हैं। इसके साथ ही बलूनी उनकी टीम का हिस्सा भी माने जाते हैं। अनिल बलूनी के अलावा जिन नाम पर चर्चा हो रही होगी उनमें अजय भट्ट, अजय टम्टा और त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी नाम शामिल है। कांग्रेस का भी मानना है कि इस बार उत्तराखंड को कम से कम दो मंत्री पद मिलने चाहिए।