केदारनाथ धाम के नाम पर सियासत थमने का नहीं ले रही नाम, कांग्रेस सरकार पर हमलावर

केदारनाथ धाम के नाम पर राज्य में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। केदारनाथ धाम को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों ही आमने-सामने हैं। दिल्ली केदारनाथ धाम ट्रस्ट को लेकर भी कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। लगातार विपक्ष इसको लेकर सवाल पूछ रहा है।


कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि की उत्तराखंड के चारों धामों की प्रतिष्ठा पर भाजपा के विचारधारा के लोगों द्वारा सरकार के संरक्षण में लगातार हमले किए जा रहे हैं। तथाकथित केदारनाथ धाम ट्रस्ट बनाकर बाकायदा शिलान्यास करके मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं कि बोराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनेगा।

धस्माना ने की चंदा वापस लाने की मांग
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि सबसे अफसोसजनक बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद शिला लेकर दिल्ली जाते हैं और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उसके बाद मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चंदा वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ बचाओ यात्रा को स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें