Breaking- CM हाउस में लगे कमांडो के भाई को गांव की गलियों में दौड़ाकर गंडासे से काटा

Ad Ad
कैथल में युवक प्रवीण की गंडासियां मारकर की गई हत्या।

हरियाणा के कैथल जिले के गांव बड़सीकरी कलां में एक 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को गली में दौड़ा-दौड़ाकर गंडासे मारे गए हैं। शरीर पर गहरे जख्मों के निशान मिले हैं और उसका शव गांव की एक गली में गोबर के ढेर के पास पड़ा मिला। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह उस समय सामने आई, जब ग्रामीणों ने गली में खून फैला देखा और उसे देखते-देखते शव तक पहुंच गए। मृतक का छोटा भाई CM हाउस में कमांडो है।

देर रात चीख-पुकार के बाद सुबह मिली लाश

ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार रात गली से कुछ चीखने की आवाज सुनाई दी थीं, लेकिन जब तक लोग बाहर निकलते तब तक सब शांत हो चुका था। किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह आवाज किसी हत्या से जुड़ी हो सकती हैं। सुबह जब लोग दैनिक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकले तो खून के निशान देखकर सन्न रह गए। खून के धब्बों का पीछा करते हुए वे गोबर के ढेर तक पहुंचे, जहां एक युवक का शव पड़ा मिला।

मटौर के प्रवीण को मारा गया

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शव की पहचान मटौर गांव निवासी प्रवीन के रूप में की गई। प्रवीन के पिता पालाराम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बेटे की शिनाख्त की। पालाराम ने बताया कि प्रवीन उनका बड़ा बेटा था और उसका छोटा बेटा प्रीतम भोरिया चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हाउस में बतौर कमांडो तैनात है। उन्होंने कहा कि प्रवीन शांत स्वभाव का था और किसी गलत संगत में नहीं था। वह अक्सर बड़सीकरी कलां गांव आता-जाता रहता था।

मेला देखने गया था प्रवीन, लौटते वक्त वारदात

परिवार के अनुसार, प्रवीन बुधवार को पास के गांव खड़ालवा में शिवरात्रि मेले में गया था। उसके चचेरे भाई रमेश ने बताया कि जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो फोन पर संपर्क किया गया। प्रवीन ने बताया कि वह जल्दी घर लौट आएगा, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजन आशंका जता रहे हैं कि मेले के दौरान किसी से झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद उसका पीछा कर उसकी हत्या की गई।

हत्या के बाद शव को मौके पर ही छोड़ा गया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रवीन को गंडासे जैसे धारदार हथियार से मारा गया। उसके शरीर पर गर्दन, पीठ और पैरों पर कई घाव हैं, जो उसकी दर्दनाक मौत की कहानी बयां करते हैं। हत्या के बाद आरोपी उसे गली में दौड़ाते हुए यहां तक लाए और शव को गोबर के ढेर पर फेंक दिया।

फोरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना

पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच करवाई। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, पैरों के निशान और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या सुनियोजित लगती है और किसी जान-पहचान के व्यक्ति की इसमें संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस कर रही हत्या के पीछे के कारणों की जांच

कलायत थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामला हत्या का है, लेकिन फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि प्रवीन की किसी से पुरानी रंजिश थी या यह अचानक हुई वारदात है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मेले में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें