मसूरी : शहीद स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सीएम को प्रेषित किया ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं द्वारा बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मसूरी में शहीद स्थल झूलाघर पर सीटू के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मसूरी से आंगनबाड़ी वर्करों को देहरादून छोटे-छोटे कामों के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि मसूरी में ही एक ब्लॉक का गठन किया जाए। ताकि यहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को ब्लॉक स्तर पर ही कार्य करने का मौका मिले।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घोषित किया जाए राज्य कर्मचारी
प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए। न्यूनतम वेतन के साथ ही उनकी अन्य जायज मांगों पर भी शीघ्र अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनको वार्ता के लिए आमंत्रित करती है तो शीघ्र ही इस समस्या का समाधान निकल जाएगा।

सरकार हमारी मांगों पर दे ध्यान
शहर अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं। सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को बीएलओ के साथ ही पोलियो की ड्यूटी करनी पड़ती है। जिसका उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं दिया जाता है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें