नया साल(New Year 2025 ) कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। हम में काफी सारे लोग नए साल के साथ कुछ नई चीजों को अपनी जिदंगी में उतारने का संकल्प भी लेते है। नए साल में सब कुछ अच्छा होने की सभी कामना करते है। नए साल में खुशहाली आएं औऱ घर में खुशिया बनी रहे।
अगर आप भी यहीं चाहते है तो कुछ चीजों को आप न्यू इयर से पहले अपने घट से हटा दे। वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) ये चीजें घर से बाहर निकालनी चाहिए ताकी नकारात्मकता ना फैल सके। चलिए जानते है वो कौन सी चीजें है जिन्हें आपको घर से (Vastu Tips For Home) हटा देना चाहिए।
सुखे और गले और खराब पौधों
नए साल की शुरूआत से पहले अपने घर से सुखे सुखे और गले और खराब पौधों को निकाल दें। साथ ही अपने घर में टूटा या क्रैक गमला ना रखे। बता दें कि पौधें सुख-शांति का प्रतीक होते है। ऐसे में खराब या बेजान पौधे नकारात्मत उर्जा फैलाते हैं। इसलिए जरूरी है कि नए साल से पहले आप ये काम जरूर करें।
फटे पुराने कपड़ें
जो फटे पुराने कपड़ें आपने पोछे के लिए संभालकर रखे है उन्हें निकालने का समय आ गया है। वास्तु शास्त्र की माने तो फटे कपड़े-चादर घर में रखने से दरिद्रता का वास होता है। ऐसे में दरिद्रता ना आए इसलिए नए साल से पहले ही पुराने कपड़े निकाल दें।
बंद घड़ी
अगर आपके भी घर बंद घड़ी या फिर खराब घड़ी पड़ी है, तो या तो उसे ठीक करवा लें। अगर ठीक नहीं होगी खराब हो चुकी है तो उसे घर से निकाल दे। मनुष्य का भाग्य का घड़ी से संबंधित होता है। वास्तु की माने तो ये घर में तनाव की स्थिति बनाती है। जिससे कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है।
टूटा हुआ कांच
टूटा हुआ कांच घर में कभी भी नहीं रखना चाहिए। ऐसे में नए साल के शुरू होने से पहले आपके घर में यदि कोई टूटा कांच का गिलास या शीशा है तो उसे तुरंत ही डस्टबीन में फेंक दें। चटका हुआ कांच भी घर में ना रखे। इससे दरिद्रता आती है।
खराब, बेकार सामान
अक्सर लोग खराब सामान को आगे काम आएगा बोलकर घर में ही संभाल कर रख देते है। ऐसे में नए साल से पहले अपने घर को अच्छी तरह से साफ कर लें। घर में कबाड़ आदि को बाहर फेंक दे। खराब सामान या फिर बेकार सामान से घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।