
देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के प्रावधानों के तहत तैयार राज्य पाठ्यचार्य को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। इसके तहत अब प्रदेशभर के विद्यालयों में 240 दिन अनिवार्य रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह 32 घंटे का शैक्षणिक दिवस आवंटित किया गया है। परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के लिए 20 दिन तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों व बस्ता रहित दिनों के लिए 10-10 दिन तय किए गए हैं।
विद्यालयीय शिक्षा मंत्री व राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्यालयीय शिक्षा हेतु एनईपी-2020 के तहत तैयार किए गए राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव व विभागीय सचिव सहित अन्य सदस्यों ने पाठ्यचर्या की रूपरेखा को हरी झंडी दी।
विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि एनईपी- 2020 की सिफारिशों के तहत कुल 297 टास्क निर्धारित किए गए हैं जिसमें 202 टास्क राज्यों द्वारा लागू किए जाने हैं।