लोकसभा चुनाव से पहले जहां भारतीय जनता पार्टी के ओर से दूसरे दल के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला जारी है। वहीं रविवार को एक और नेता में भाजपा का दामन थामा है ।
बता दें भगवानपुर की विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े सुबोध राकेश जो की 2022 में बसपा से चुनाव लड़े थे वह अब। भाजपा में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि सुबोध राकेश ममता राकेश जो कि कांग्रेस विधायक हैं उनके देवर है।
हजारों समर्थकों के साथ हुए BJP में स शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में हजारों समर्थकों के साथ सुबोध राकेश ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।
लोकसभा चुनाव में होगा इजाफा : भट्ट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सुबोध राकेश का बड़ा जन आधार है और भारतीय जनता पार्टी में उनके शामिल होने से लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में और इजाफा होगा।