
अब अमेरिकी नागरिकता(US Citizenship) लेने के लिए आपको एक रियलिटी टीवी शो (Donald Trump Reality Show) का हिस्सा बनना पड़ेगा। जी हां, ये सच है। अमेरिका अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए एक रियलिटी शो लेकर आ रहा है। जिसका नाम है द अमेरिकन। ये भारतीय टीवी शो बिग बॉस की तरह होगा।
अलग-अगल देशों से आए अप्रवासी एक ही घर में रहकर अमेरिका के रीति-रिवाजों, परंपराओं और देशभक्ति से जुड़े टास्क करेंगे। आखिर में जो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगा, उसे अमेरिका की नागरिकता मिलेगी।
अब अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए खेलना होगा गेम Donald Trump Reality Show US Citizenship
बता दें कि अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग में शो की योचना पर विचार किया जा रहा है। लेखक और टीवी शो निर्माता रॉब वोरसॉफ ने इस आईडिया को पेश किया है। दिलचस्पी की बात तो ये है कि वो खुद कनाडाई अप्रवासी हैं। अपनी नागरिकता प्रक्रिया के दौरान उन्हें ये विचार आया।
बिग बॉस जैसा खेल
अमेरिकी ट्रेन के नाम पर इस प्रस्तावित शो का नाम रखा गया है। इस शो में 12 अप्रवासी हिस्सा लेंगे। साथ ही देशभर में यात्रा कर क्षेत्रीय सांस्कृतिक चुनौतियों में भाग लेंगे। शो की शुरुआत न्यूयॉर्क के एलिस आइलैंड से की जाएगी। हर एक एपिसोड में ‘हैरिटेज चैलेंज’, ‘एलिमिनेशन चैलेंज’, ‘टाउन हॉल मीटिंग’ और ‘फाइनल वोट’ आदि सेगमेंट होंगे।
साथ ही अमेरिका की परंपराओं और इतिहास से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे। जो अप्रवासी इस शो का विनर बनेगा उसे वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल की सीढ़ियों पर एक शीर्ष राजनेता या फिर जज से अमरीकी नागरिकता की शपथ दिलाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर गेम को लेकर उठे सवाल
इस शो को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। इस शो को ‘हंगर गेम्स’ या 1987 की फिल्म ‘द रनिंग मैन’ से कंपेयर किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि ये शो अप्रवासियों की गरिमा को कम कर सकता है। साथ ही नागरिकता जैसी गंभीर प्रक्रिया को मनोरंजन में बदल रहा है