मांगे पूरी ना होने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, पालिका कार्यालय पर जड़ा ताला

सरकार व शासन द्वारा विगत वर्षों से सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों के न मानी जाने पर नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के सफाई कर्मचारियों ने पालिका के कार्यालय में ताला जड़ते हुए कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

सफाई कर्मचारियों ने सफाई का कार्य ठेकेदारी प्रथा पर कराए जाने का विरोध करते हुए इस प्रथा को समाप्त करने की मांग की है। इसके साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित कराए जाने, नियमानुसार प्रमोशन करने व पेंशन पोस्ट किए जाने सहित कई मांगों को तत्काल निराकरण की मांग की है।

मांगे पूरी ना हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार का कहना है कि अगर इस एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन के बाद सरकार ने मांगों का निराकरण नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बता दें कि कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगे पूरी करने की मांग कर रहे हैं।

सफाई कर्मचारियों की मांगे की जाएं पूरी
नरेंद्रनगर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत भी हड़ताली सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने भी उनकी मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने सरकार से तत्काल सफाई कर्मचारियों की मांगों को निराकरण करने की मांग की है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें