
उत्तर प्रदेश के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार तड़के एक युवक ने घर में सो रही युवती पर तेजाब फेंक दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने एकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है। वह युवती की शादी तय होने से नाराज था। उधर, पुलिस ने एक्शन लेते हुए एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार घटना औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 19 साल की युवती से पड़ोसी 22 वर्षीय मुकेश एकतरफा प्रेम करने लगा। परिजनों को इस बात की भनक नहीं थी। कुछ दिन पहले परिवार के लोगों ने बेटी की शादी तय कर दी। इस बात की जानकारी होते ही मुकेश नाराज हो गया।
जिसके बाद शनिवार की रात लड़की अपने कमरे में सो रही थी। आरोप है कि रविवार भोर में मुकेश ने मकान के दीवार में छोड़े गए एक ईंट के होल से एसिड फेंक दिया। एसिड पड़ते ही युवती चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर जब तक परिजन पहुंचते युवक फरार हो चुका था।
परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने युवती को भर्ती कर तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम ने बताया कि युवती का गला और हाथ झुलसा है। भाई की तहरीर पर मुकेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसपी के आदेश पर तीन पुलिस टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की गई।
एनकाउंटर में पैर में लगी गोली
एसिड अटैक के आरोपी मुकेश को पुलिस ने रविवार रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक औराई रामसरीख ने बताया कि रेलवे लाइन सहसेपुर टेढ़वा के पास जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है।