दून अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, दी कूदने की धमकी, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान



राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक युवक अस्पताल भवन की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. जिसे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.


बताया जा रहा है कि युवक के इलाज संबंधी कागजात और एक मोबाइल गायब हो गया था. जिससे नाराज युवक ने ये कदम उठाया. युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा. युवक जिद पर अढ़ गया कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा. तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा. सुचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मदद करने के बाद मोबाइल लेकर फरार हो गया युवक
करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस पकड़कर नीचे लाई. युवक की पहचान हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई. बताया जा रहा है युवक घूमने के लिए देहरादून आया था. लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. एक युवक ने उसकी मदद की और एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसके मोबाइल फ़ोन लेकर फरार हो गया.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें