Operation Langda: बच्चियों को ‘टच’ कर फुर्र हो जाता था दरिंदा, कई रातें सो नहीं पाती थी बेटियां, पुलिस ने की धांय-धांय!

Ad Ad

बरेली में एक बाइक सवार से शहर की नाबालिग छात्राएं परेशान थीं. कई मामले सामने आए थे जहां एक युवक छात्राओं को बाइक से आकर छूकर चला जाता था. अब बरेली पुलिस ने आरोपी को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सबक सिखाया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नाबालिग स्कूल छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी. शनिवार शाम को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ मठ कमल नयानपुर निवासी मुसब्बिर ने अरेर छेड़खानी की. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने महज 36 घंटे में आरोपी को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में मुसब्बिर के पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई आरोपी की पहचान

घटना शनिवार शाम करीब 3:30 बजे की है, जब इज्जतनगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी. मुसब्बिर, जो बाइक पर सवार था, ने छात्रा का पीछा किया और रास्ते में उसके सीने पर हाथ मारकर छेड़खानी की. इस घिनौने कृत्य को पास के सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया. छात्रा ने डर के मारे घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने तुरंत इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान मुसब्बिर, पुत्र मोहम्मद रईस, निवासी मठ कमल नयानपुर, के रूप में की. पुलिस ने बताया कि मुसब्बिर पहले भी छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और आरोपी की तलाश शुरू की. सोमवार देर रात कर्मचारिनगर चौकी क्षेत्र में कश्मीरी कोठी के पीछे एक बगीचे के पास पुलिस को मुसब्बिर की लोकेशन मिली. जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें मुसब्बिर के पैर में गोली लगी. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इज्जतनगर पुलिस स्टेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जांच के दौरान पुलिस टीम ने वांछित आरोपी मुसब्बिर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.” पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.

View this post on Instagram

A post shared by @india24.hr

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जबकि कुछ ने सवाल उठाए कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही है. पुलिस ने बताया कि मुसब्बिर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़खानी), 307 (हत्या का प्रयास) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि क्या वह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल था. वहीं पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सम्बंधित खबरें