ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को झुकने पर किया मजबूर!, महाराज बोले अब भारत पहले जैसा नहीं रहा

NEWS UPDATE

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयर बेस और आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद, पाकिस्तान को एक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

दुनिया में मज़ाक का पात्र बन गया पाकिस्तान : महाराज

सतपाल महाराज ने कहा कि इस शर्मनाक पराजय को ढकने के लिए पाक सेना ने हास्यास्पद कदम उठाते हुए फील्ड मार्शल असीम मुनीर को पांच सितारा रैंक पर प्रमोट कर “दूसरे फील्ड मार्शल” का तमगा दे डाला. महाराज ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब पूरी दुनिया में मज़ाक का पात्र बन गया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर अब ‘चतुर्थ राष्ट्र सिद्धांत’ पर विचार करें, क्योंकि बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब और पीओके जैसे क्षेत्र सालों से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं.

सेना ने समय रहते भांप लिए पाक के इरादे : मंत्री

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि आतंकी हमलों का माकूल जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान की ओर से स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की नापाक कोशिश यह सिद्ध करती है कि उसका इरादा आम नागरिकों और धार्मिक स्थलों पर हमला करने का था. लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते पाक के इरादों को भांप लिया और उनकी पूरी साजिश को ध्वस्त कर दिया. महाराज ने कहा भारत अब पहले वाला भारत नहीं है. यह पीएम मोदी का नया भारत है. यदि कोई भारत को छेड़ेगा, तो अब वह छोड़ेगा नहीं

सम्बंधित खबरें