विपक्ष ने की लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग, प्रदर्शन कर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा को दूसरे जगह पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेसियों और देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश और हरिद्वार से आए लोगों ने भी धरना देकर विरोध जताया.

लच्छीवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. जिसके लिए प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. विपक्ष का कहना है कि टोल प्लाजा को मानकों की अनदेखी करके बनाए गया है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही यहां से टोल प्लाजा नहीं हटाया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

केंद्रीय परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लच्छीवाला टोल को हादसों का टोल करार दिया. धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

सम्बंधित खबरें