OTT Release: जनवरी का ये हफ्ता होगा मसालेदार, OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week

हर हफ्ते सिनेमाघर हो या फिर ओटीटी, तमाम फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती है। नए साल में जनवरी महीने में भी कई फिल्में सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

जनवरी के सेकेंड वीक में भी क्राइम, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस से भरी सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है। ऐसे में इस ठंड के मौसम में घर बैठे इन फिल्मों और सीरीज को आप देखकर एंजॉय कर सकते हैं। चलिए जानते है कि कौन-कौन से शोज का लुत्फ आप इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Release This Week) पर उठा सकते है।

ब्रेकथ्रू

the breakthrough

पीटर एगर्स और मैटियास नॉर्डकविस्ट स्टारर ब्रेकथ्रू नॉन फिक्शन बुक पर आधारित है। क्राइम थ्रिलर इस सीरीज को सात जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

ऑन कॉल

films and series

ऑन कॉल में ट्रॉयन बेलिसारियो, एरिक ला सैले और ब्रैंडन लाराकुएंते मुख्य भूमिका में है। ये कैलिफोर्निया के दो पुलिस अधिकारियों पर बेस्ड है। फिल्म प्राइम वीडियो पर नौ जनवरी को रिलीज की जाएगी।

द साबरमती रिपोर्ट

The Sabarmati Report OTT Release

विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। पॉलिटिकल ड्रामा इस फिल्म को धीरज सरना द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में विक्रांत के अलावा, रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 10 जनवरी को दस्तक देगी।

ब्लैक वॉरंट

black warrant

ब्लैक वॉरंट में जहान कपूर, परमवीर सिंह चीमा, राहुल भट्ट, सिद्धांत गुप्ता और अनुराग ठाकुर समेत कई कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। तिहाड़ जेल पर आधारित ये सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है।

गूजबंप्स द वैनिशिंग

films and series

गूजबंप्स द वैनिशिंग के दूसरे पार्ट का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। डेविड श्विमर इस फिल्म में अहम भूमिका में है। ये हॉरर सीरीज 10 जनवरी को ही ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

ऐड विटम (AD VITAM)

AD VITAM

ऐड विटम ड्रामा और एक्शन से पैक्ड सीरीज है। इसमें गिलौम कैनेट, नासिम लायस और स्टीफन कैलॉर्ड मुख्य भूमिका में है। 10 जनवरी को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

असुर

films and series

असुर सीरीज 1979 में चार बहनों की कहानी को दर्शाता है। उनकी जिंदगी तब यू टर्न लेती है जब उन्हें अपने पिता के अफेयर के बारे में पता चलता है। इस सीरीज में माचिको ओनो, री मियाज़ावा और जोलेन किम मुख्य भूमिका में है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज नौ जनवरी को रिलीज की जाएगी।

सम्बंधित खबरें