पद्म श्री’ से सम्मानित बसंती बिष्ट ने सीएम धामी से की मुलाकात, लोककला के संरक्षण पर की चर्चा

विख्यात जागर गायिका ‘पद्म श्री’ से सम्मानित बसंती बिष्ट ने आज मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी के साथ प्रदेश की लोककला के संरक्षण पर चर्चा की।

बसंती बिष्ट ने सीएम धामी से की मुलाकात
रविवार को उत्तराखण्ड की विख्यात जागर गायिका ‘पद्म श्री’ से सम्मानित बसंती बिष्ट ने मुख्यमंत्री धामी से शासकीय आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी से प्रदेश की लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

उत्तराखण्ड की विख्यात जागर गायिका हैं बसंती बिष्ट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बसंती बिष्ट उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लॉक के ल्वाणी गांव की हैं। उनका जन्म 14 जनवरी 1952 को हुआ। बसंती देवी 5 वीं तक ही पढ़ाई कर सकीं और मात्र 15 साल की छोटी उम्र में उनकी शादी हो गई। बसंती देवी ने अपनी मां से लोकसंगीत को करीब से जाना और सीखा।

गांव में लगने वाले नंदा देवी लोकजात से लेकर राजजात के साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में जाकर उन्होंने जागर को सीखा। लेकिन कभी मंच पर हीं गाया। 45 साल की उम्र में देहरादून में गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी। जिसके बाद उनकी आवाज का जादू हर किसी पर छा गया और आज वो ‘पद्म श्री’ प्राप्त कर चुकी हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें