मृतक किसानों को जिंदा दिखाकर डकार गए पैसे, कांग्रेस ने लगाए PMKSY में करोड़ों के गबन के आरोप

कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने एक बार फिर से प्रदेश में करोड़ों के रुपये गबन का आरोप लगाया है। गरिमा दसौनी ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक किसानों को जिंदा दिखाकर और उनके परिवार वालों के फर्जी साइन करके करोड़ों का गबन किया गया है।

सीएम धामी से की मामले की जांच की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि 200 से ज्यादा किसानों के नाम पर ऐसे घोटाले की बात सामने आई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले की जांच कराने की‌ मांग की है। उनका कहना है कि डोईवाला और मसूरी ब्लॉक में कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिसमें मृतक किसानों के नाम पर धनराशि को जारी की गई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

डेढ़ करोड़ से ज्यादा का गबन
गरिमा दसौनी का कहना है कि डोईवाला और मसूरी के साथ ही उत्तरकाशी से भी ऐसे मामले सामने आने की बात भी सामने आई है। इसलिए पूरे प्रदेश में इसकी जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा के गबन की बात कही जा रही है।

करोड़ों का किया गया है गबन
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि मृतक किसानों के नाम पर धनराशि को जारी करके गबन किया गया है। इस पूरे मामले की विभागीय स्तर पर जांच होनी चाहिए।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें