केंद्र से मांगी गई पैरा मिलिट्री फोर्स पहुंची हल्द्वानी, मुख्य सचिव ने की थी मांग

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार को केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों की मांग की थी। जिसके बाद रविवार को केंद्र से मांगी गई पैरा मिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई है।

हल्द्वानी में हिंसा के बाद से ही शहर में माहौल बेहद ही तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन की सख्ती के बाद से शहर में शांति तो कायम है लेकिन ये शांति तनावपूर्ण है। शहर में एक बार फिर से हालात बेकाबू ना हो पाए इसलिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र से अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की थी। रविवार को केंद्र से मांगी गई पैरा मिलिट्री फोर्स हल्द्वानी पहुंच गई है।

हिंसा के बाद से बनभूलपुरा में पसरा सन्नाटा
हल्द्वानी में बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं और पुलिस टीम दंगाइयों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।

बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित मलिक के बगीचे में आठ फरवरी को नगर निगम ने प्रशासन और पुलिस टीम के साथ अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ा था। इस दौरान हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए गए थे। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें