


हल्द्वानी- गौला नदी का जल स्तर बढ़ने से काठगोदाम और शीशमहल स्थित करीब पांच फिल्टर प्लांट ठप हो गए हैं। इसके चलते काठगोदाम हल्द्वानी क्षेत्र के करीब हजारों लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, गौला नदी के उफान पर आने से करीब 10 हजार क्यूसेक के पार पहुंचते ही गौलापार फीडर नहर से पानी बंद कर दिया गया।
सामान्य दिनों में जल संस्थान को रोजाना 34.5 एमएलडी पानी मिलता है, लेकिन तेज बहाव के कारण देर रात दो बजे से ही सप्लाई रोक दी गई।
सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि नदी का प्रवाह 10 हजार क्यूसेक से नीचे आने पर ही जल संस्थान को पानी दिया जाएगा।
फिल्टर प्लांट ठप होने से काठगोदाम, दमुवाडूंगा, ऊंचापुल, नैनीताल रोड, रामपुर रोड और बरेली रोड सहित कई क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रही।
जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि हालात सामान्य होने पर फिल्टर प्लांट चालू कर दिए जाएंगे।