पीड़ पहाड़ की : सड़क बंद होने के कारण नहीं पहुंच पाए अस्पताल, इलाज के अभाव में युवती की मौत

पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बारिश के कारण बंद हुई सड़क एक सप्ताह तक खुल नहीं पाई। सड़क बंद होने के कारण एक बीमार युवती को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। इलाज के अभाव में ही युवती ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।

पिथौरागढ़ में चट्टान खिसकने से एक हफ्ते पहेल बांस-खतीगांव सड़क बंद हो गई थी। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी सड़क को खोला नहीं जा सका है। सड़क बंद होने के कारण एक बीमार युवती को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। इलाज के अभाव में युवकी की मौत हो गई।

पेट दर्द से तड़प कर युवती की हो गई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को तल्लीसार निवासी हरक सिंह की पुत्री गंगा (30) को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। लेकिन पिथौरागढ़ जिले की बांस-खतीगांव सड़क बंद होने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। जिस कारण उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि बांस-खतीगांव सड़क चट्टान दरकने के कारण एक हफ्ते से बंद है।

युवती की मौत के बाद जागा प्रशासन
युवत की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है और अब जाकर सड़क को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि मामले की जानकारी बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा दी। जिसके बाद र्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम के निर्देश के बाद एडीएम शिवकुमार बरनवाल लोक निर्माण विभाग के ईई के साथ बंद सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और सड़क को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें