प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में हुआ घोटाला, फर्जी किसानों ने सरकार को लगाया करोड़ो का चूना

जहानाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। गलत कागजात प्रस्तुत कर योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों पर विभाग ने अब शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कृषि विभाग द्वारा लाभुकों के खाते व पैन व आधार कार्ड से लिंक कराने पर इस फर्जीवाड़े का राजफाश हुआ है।

.
जानकारी के अनुसार जिले के 1321 किसान फर्जी तरीके से पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठा रहे थे। पैन कार्ड व आधार से इन किसानों की चोरी पकड़ी गई। योजना शुरु होने से अबतक इन किसानों के द्वारा केंद्र सरकार को एक करोड़ 87 लाख चार हजार रुपये का चूना लगाया जा चुका है। ये लोग गलत कागजात प्रस्तुत कर पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ उठा रहे थे।

फर्जी किसान बनकर उठा रहे फायदा
बताया जा रहा है कि अब तक सात लाख 30 हजार रुपये वसूली फर्जी किसानों से की जा चुकी है। आरटीआर दाखिल करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। इनके अलावा, पति के साथ पत्नी व बच्चे भी किसान बनकर योजना का लाभ ले रहे थे। जबकि नियम के अनुसार किसान के परिवार में एक घर से एक ही सदस्य को योजना का लाभ दिया जाना है।

15 नवंबर को भेजी थी 15वीं किस्त
जिले के 41 हजार 40 किसानों के खाते में बीती 15 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की कुल राशि नौ करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपये भेजी गई थी। इस योजना की राशि वैसे लाभुकों के खाते में भेजी गई है जिनका खाता ई-केवाईसी पूर्ण हैं। जिन लाभुकों का खाता बंद है या ई-केवाईसी अपूर्ण है वैसे लाभुक 15वीं किस्त की राशि से वंचित हो गए है।

फर्जी किसानों को भेजा गया नोटिस
जिले में 47 हजार 737 किसान पीएम किसान योजन के तहत पंजीकृत हैं। अभी भी चार हजार किसानों का ई-केवाईसी और दो हजार किसानों का आधार एवं बैंक खाता नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लिंक नहीं है।

वहीं कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि फर्जी तरीके से पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले लाभुकों का चयन कर नोटिस भेजा गया है। फर्जी किसानों से योजना राशि वसूली जा रही है। अबतक सात लाख 30 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना
बता दें कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी साल 2019 में शुरु की थी। योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन किस्त में कुल छह हजार की राशि दी जाती है। हर किस्त में दो-दो हजार की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें