पीएम मोदी ने मन की बात के 107वें एपिसोड में की शादियों के सीजन की बात, लोगों से की खास अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 107वें एपिसोड के जरिए देशवासियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर वोकल फॉर लोकल की बातचीत की। साथ ही पीएम मोदी ने शादियों के सीजन को लेकर भी अपनी बात कही।

.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ व्यापार संगठनों का अनुमान है कि शादियों के इस सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रूपये का कारोबार हो सकता है। शादियों से जुड़ी खरीदारी मं भी भारत में बने उत्पादों पर महत्तव दें।

देश का पैसा देश में रहेगा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक बात उन्हें लंबे अरसे से पीड़ा देती है। पीएम ने कहा, इन दिनों कुछ परिवारों में विदेश में जाकर शादी करने का वातावरण बनता जा रहा है। क्या ये जरूरी है, भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी ब्याह मानएं तो देश का पैसा देश में रहेगा, देश को लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का मौका मिलेगा। छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे।

शादी ब्याह जैसे समारोह अपने देश में करें

उन्होनें आगे कहा कि आप वोकल फॉक लोकल के इस मिशन को विस्तार दे सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि क्यों न हम शादी ब्याह जैसे समारोह अपने देश में करें, हो सकता है आपको चाहिए वैसी व्यवस्था आज नहीं होगी लेकिन हम इस प्रकार के आयोजन करेंगे तो व्यवस्थाएं भी विकसित होंगी। ये बहुत बड़े परिवारों से जुड़ा विषय है। मैं आशा करता हूं कि मेरी ये पीड़ा उन बहुत बड़े-बड़े परिवारों तक जरूर पहुंचेंगी।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें