28 जनवरी को देहरादून आएंगे पीएम मोदी, National games का करेंगे उद्घाटन, ये है रूट प्लान

PM Modi inaugurates Rural India Festival

28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन के लिए देहरादून आएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लहर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.

नो फ्लाईंग जोन रहेगा आसमान

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल की की दो किमी की परिधि में आसमान नो फ्लाईंग जोन रहेगा. इस दौरान यहां से कोई भी ड्रोन नहीं उड़ सकता है. कार्यक्रम स्थल पर पानी की बोतल, बैग, ज्वलीनशील वस्तु, खाद्य पदार्थ ले जाना रहेगा प्रतिबन्धित रहेगा. पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया है.

ये है रूट प्लान

  • 28 जनवरी को दोपहर 12 के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी, कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड की और नही आने दिया जायेगा. उक्त मार्ग पर केवल इवेन्ट में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जायेगा.
  • सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानों, जॉलीग्रांट, 6 नम्बर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतपड्ड से सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • लाडपुर तिराहा, 6 नम्बर पुलिया बैरियर प्वांइट से 7 बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की और नही भेजा जायेगा.
  • शाम 7 बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की और डायवर्ट किया जायेगा.
  • शाम 7 बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक, स्टेडियम तिराहा थानो रोंड से सोडा सरोली की और कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा.
  • शाम 7 बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से काई भी ट्रैफिक थानों, सोडा सरोली, क्रिकेट स्टेडियम की और नहीं आने दिया जायेगा.
  • शाम 7 बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम, महाराणा प्रताप चौक की और नहीं आने दिया जायेगा.
  • शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा, भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जाएगा।
  • शाम 7 बजे से महाराणा प्रताप कालेज गेट नंबर 2 से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर किसी भी वाहनों को नहीं भेजा जायेगा. इसी प्रकार थानों चौक से भी समय सात बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की और नही आने दिया जायेगा.
  • थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक, विक्रम को दोपहर एक बजे के बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
  • दो बजे के बाद किसी भी वाहन को मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सम्बंधित खबरें