पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी पहुंचे केदारनाथ, पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद



प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे। हैलीपेड पर उनका तीर्थ पुरोहितों समेत मंदिर समिति ने स्वागत किया। इसके बाद पंकज मोदी ने धाम में पूजा-अर्चना और रूद्राभिषेक कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।


बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी आज केदारनाथ पहुंचे। उनके हैलीपेड पर पहुंचने पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने भी उनका स्वागत किया।

हैलीपेड से पंकज मोदी सीधे केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा की। इसके साथ ही उन्होंने केदार बाबा का जलाभिषेक भी किया। उन्होंने रुद्राभिषेक कर पूजा संपन्न की।

पीएम के सबसे छोटे भाई हैं पंकज मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2014 में जीत के लिए पंकज मोदी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना अनुष्ठान करवाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 भाई-बहन हैं। जिसमें चार भाई हैं और एक बहन है। चारों भाईयों अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी और पंकज मोदी में पकंज मोदी सबसे छोटे हैं। जबकि उनकी बहन वासंती मोदी है

Ad Ad

सम्बंधित खबरें