लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरु हो गई है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरी ओर पीएम मोदी आज तीसरे चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं। पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ में रैलियां करने वाले हैं।
एक तरफ जहां पीएम मोदी बिहार पश्चिम बंगाल और यूपी में ताकत दिखाएंगे तो वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। बता दें कि पहले चरण वोटिंग के बाद से ही पीएम मोदी विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमलावर हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर आज बिहार या पश्चिम बंगाल में उनका आक्रामक चुनावी अंदाज देखने को मिल सकता है।
मध्य प्रदेश के गुना में शाह करेंगे जनसभा
पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो वे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार के अररिया और दोपहर में मुंगेर में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं। वहीं राहुल गांधी शुक्रवार को कर्नाटक के बीजापुर में लोलापुर रोड पर न्यू बीएलडीई कैंपस में एक रैली करेंगे। इसके बाद वे कर्नाटक के ही बेल्लारी में एक बड़ी रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी और राहुल के अलावा अमित शाह की बात करें तो शुक्रवार को वे मध्य प्रदेश के गुना में एक जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजे राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।