नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

उधमसिंह नगर पुलिस की बीती रात नशा तस्करों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

नशा तस्कर से पुलिस की मुठभेड़

नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाये हुए है. बीती रात लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया. उक्त मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया.

बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस ने आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया. मुठभेड़ मोटरसाइकिल सवार के पैर पर गोली लगी है. आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी उधम सिंह नगर के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद की है.

आरोपी की कुंडली खंगाल रही पुलिस

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है. सूचना पार देर रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पार पहुंचे थे. उधम सिंह नगर पुलिस का नशे के सौदागरों पर करारा प्रहार जारी है

सम्बंधित खबरें