देहरादून के ओएनजीसी चौक हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सभी जिलों में शराब पीकर वाहन दौड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पौड़ी पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान चार वाहन चालकों के वाहन जब्त कर डीएल निरस्त किए हैं.
शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना और यातायात प्रभारियों को सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले चलाकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा है. इसी क्रम में बीते शनिवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.
117 वाहन चालकों के काटे चालान
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार वाहन चालकों के खिलाफ करवाई की है. पुलिस के अनुसार दो वाहन कोटद्वार,एक श्रीनगर और एक सतपुली के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 117 वाहन चालकों के चालान काटे हैं