सड़कों की बदहाली पर सियासत शुरू, कांग्रेस गड्ढों की फोटो शेयर कर खोलेगी सरकार के दावों की पोल



उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच बदहाल सड़क पर नया बवाल शुरू हो गया है। दअरसल एक ओर जहां हरीश रावत ने बदहाल सड़कों की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड कर सरकार के दावों की पोल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों ने भी बदहाल सड़कों से परेशान होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी के तहत रुद्रपर में जगह-जगह सड़कों पर बने गड्ढों में भाजपा के झंडे लगाकर नाराजगी जताई जा रही है।

प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कें बाधित चल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 200 से ज्यादा सड़कें इस समय बाधित हैं। हांलाकि कांग्रेस का कहना है कि सरकार असल आंकड़ों को छिपा रही है। पूरे प्रदेशभर में सड़कों का बुरा हाल है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को बंद सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम धामी का कहना है कि सरकार बरसात के बाद राज्य में सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू करेगी। हांलाकि इससे पहले ही बदहाल सड़क पर हंगामा शुरू हो गया है।

कांग्रेस सोशल मीडियो पर गड्ढों की फोटो करेगी शेयर
उत्तराखंड में मानसून की तेज बारिश के बीच सड़कों की बदहाली पर नई सियासत शुरू हो गई है। दअरसल कांग्रेस ने सड़कों के गड्ढों की फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड कर सरकार के दावों की पोल खोलने का फैसला लिया है। वहीं इस बीच भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेशभर में जगह जगह सड़कें बाधित होने से सरकार के सामने कई बड़ी चुनौती सामने आ गई है।

गड्ढों में लगाए भाजपा के झंडे, वीडियो हुई वायरल
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा सड़कों के गड्ढों में भेजपा के झंडे लगा कर विरोध प्रकट किया जा रहा है। वहीं उनका कहना है भाजपा सरकार को सदस्यता अभियान की जगह आम जनता की समस्या अभियान चलाना चाहिए ताकि आम जनता की समस्या दूर हो सके।

bjp4uk
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए आंकड़े छुपाने के आरोप
आपको बता दें कि प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें बाधित हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यभर में 200 से ज्यादा सड़कें इस समय बाधित चल रही हैं। हांलाकि कांग्रेस का आरोप है कि ये आंकड़ा 400 से ज्यादा है। प्रदेश में फिलहाल 400 से ज्यादा सड़के बंद पड़ी है। सरकार असल आंकड़ों को छिपा रही है।

कांग्रेस का कहना है कि सरकार को जनहित से जुड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा जल्दी ही राज्य की सड़कें खोल दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार सभी चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां पर सड़कें नहीं खुल पाई हैं जल्द ही खोल दी जाएंगी

Ad Ad

सम्बंधित खबरें