कालाढूंगी में हल्द्वानी-रामनगर हाईवे के बीच पुलिया टूटी, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट, पढ़ लें डायवर्जन प्लान

उत्तराखंड में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। रविवार को अत्यधिक बारिश होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूट गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सड़क में आवाजाही बंद कर रूट डायवर्ट किया है। अगर आप भी इस मार्ग से रामनगर या हल्द्वानी आने का सोच रहे हैं तो डायवर्जन प्लान जरूर पढ़ लें।

ये है डायवर्जन प्लान
रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नया गांव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे ।
देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर, रामनगर को आने वाले वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जाएंगे।
दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, अफजलगढ, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जाएंगे

Ad Ad

सम्बंधित खबरें