संसद में घुसपैठ की घटना पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, बेरोजगारी और महंगाई बताया कारण

संसद की सुरक्षा चूक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने इस चूक के लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होनें कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी का है। राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

घटना का मुख्य कारण बेरोजगारी और महंगाई
राहुल गांधी के कहा, देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। इस घटना का मुख्य कारण बेरोजगारी और महंगाई है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की प्रतिक्रिया
संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहै कि विपक्षी पार्टियों ने नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। उन्होनें कहा, दिल्ली पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। है न? हमने इस घटना का राजनीतिकरण नहीं किया है और न ही इसे आतंकी हमला बताया है। हम केवल सरकार की तरफ से सुरक्षा में भारी चूक पर अपनी चिंता जता रहे हैं।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें