अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर! नैनीताल समेत पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट..

Ad Ad

देहरादून- मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी हैं। वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आफत बनी हुई है। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश ने आम जनता की परेशानियां बढ़ा रखी है। लेकिन मौसम के तेवर भी नरम होते नहीं दिख रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने या वर्षा के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका जताई है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के अति तीव्र दौर हो सकते हैं। चमोली के थराली व आसपास के क्षेत्रों में रात को हुई जोरदार बारिश से दहशत का माहौल रहा और लोग रातभर जागे रहे।

सम्बंधित खबरें