राजा बंशीधर भगत (दशरथ )अभिनय के लिए फिर तैयार (देखए)

तालीम मे दिखाया उत्साह

हल्द्वानी the misaile news

पिछले 54 वर्षों से ऊंचा पुल की ग्रामीण रामलीला में अभिनय कर रहे पूर्व कैबिनेट और वर्तमान में कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत एक बार फिर राजा दशरथ का रोल करने के लिए तैयार है ।

विगत रविवार को उन्होंने ऊंचा पुल में राजा दशरथ के रोल के लिए तालीम की इस दौरान उन्होंने बताया कि वह पिछले 54 वर्षों से विभिन्न तरह के अभिनय कर रहे हैं लेकिन कई वर्षों से वह सिर्फ राजा दशरथ का ही अभिनय कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनका रामलीला में अभिनय करने का शौक बचपन से ही रहा है तथा रामसेवकों और राम भक्तों के बीच वह अपने आप को काफी धन्य मानते हैं

राजा दशरथ का पाठ खेलने के लिए कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत फिर तैयार हैं। बढ़ती उम्र के बाद भी रामलीला में मंचन को लेकर उनमें गजब का उत्साह है। आने वाले दिनों में होने वाली रामलीला के लिए वे अभी से तैयारी करने में जुट गए हैं।

आगामी नवरात्रि में प्रारंभ होने वाली रामलीला में भी इस वर्ष भी विधायक भगत दशरथ का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए इन दिनों वह रोजाना शाम को तालीम में पहुंच कर अन्य पात्रों के साथ अभिनय का अभ्यास कर रहे हैं।

विधायक भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र का अभिनय किया था लेकिन वे अब सिर्फ राजा दशरथ के पात्र का अभिनय करते हैं। रामलीला में राम सेवकों का एक परिवार है और वे अपने इस परिवार से अलग नहीं होना चाहते हैं तथा क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है।

इस मौके पर इस वर्ष के कमेटी के अध्यक्ष मनोज जोशी प्रमोद पंत तथा कैकई का रोल निभा रहे सुंदर बिष्ट समेत मंचन मंडली के सदस्य मौजूद रहे

Ad Ad

सम्बंधित खबरें