हरिद्वार में कुछ युवकों ने रामलीला मंचन के दौरान बवाल मचा दिया. जहां स्थानीय लोग रामलीला देखने के लिए पहुंचे थे. वहीं कुछ युवकों की आपसी झड़प में कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी को थाने में ले जाकर सबक सिखाया है.
घटना 27 सितम्बर की रात की है. हरिद्वार के खदखदु में रामलीला का मंचन हो रहा था. जिसे देखने के लिए दर्शकों में उत्साह था. सभी लोग भगवान राम की कथा में खोए हुए थे. इस बीच उत्सव की खुशियां अचानक बवाल में बदल गई. पुलिस के अनुसार एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रामलीला में पहुंचा था. उसे अचानक पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड वहीं मौजूद किसी अन्य युवक से बातचीत कर रही है.
गर्लफ्रेंड से बात करने पर बॉयफ्रेंड ने की युवक की पिटाई
गुस्से में आकर उसने दूसरे पक्ष के युवक से गाली गलौच करना शुरू कर दिया. एकाएक दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना से वहां मौजूद दर्शकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग बचने के लिए भागने लगे. रामलीला का भक्ति और उत्सव का माहौल हिंसा में बदल गया. जिसमें कई लोग चोटिल हो गए. देखते ही देखते घटना आग की तरह फ़ैल गई. (यहां देखें वीडियो)
पुलिस ने सिखाया सबक
सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने चार युवकों समेत सात किशोर को चिन्हित किया है. पुलिस ने सभी को थाने में लेकर सबक सिखाया. युवकों की पहचान अजय कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी खडखडी, सुधाशु पुनेठा पुत्र हीरा बल्लभ पुनेठा निवासी खडखडी, अमन धस्मान पुत्र शशि प्रकाश निवासी खडखडी और्व आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल क्षेत्री निवासी खडखडी के रूप में हुई है