मालन नदी के टूटे हुए पुल पर कछुआ गति से चल रहे मरम्मत कार्य की शिकायत पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.
पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मालन नदी के ऊपर बन रहे पुल की धीमी गति से हो रहे मरम्मत कार्य पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
DM ने लगाई अधिकारियों को फटकार
इस दौरान जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि उनके द्वारा टूटे हुए पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। लेकिन कार्य को धीमी गति से कराया जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों ओर ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है।