चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट ऑफ द टीम से Rohit Sharma हुए बाहर, कोहली समेत इस खिलाड़ियों को मिली जगह

rohit-sharma-indian-champions-trophy-2025 WINNER

रविवार को हुए आईसीस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। 12 साल बाद टीम इंडिया ने आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे से लीड कर कप्तानी पारी खेली। उनकी 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते समय एक अच्छी शुरुआत मिली। इसी के चलते न्यूजीलैंड को वापसी करने का मौका नहीं मिला।

Rohit Sharma को टीम में नहीं मिली जगह

एक साल के अंदर टीम इंडिया ने Rohit Sharma की कप्तानी में दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया के कप्तान को नजरअंदाज कर दिया। फाइनल में निर्णायक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह नहीं मिली। आईसीसी ने टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद एक टीम का ऐलान किया। जिसमें रोहित शर्मा का नाम नहीं है। रोहित के अलावा इस टीम में टोटल छह भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

भारत के छह खिलाड़ी शामिल

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट ऑफ द टीम में टोटल तीन देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में सबसे ज्यादा छह खिलाड़ी भारत के हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

टूर्नामेंट ऑफ द टीम में अफगानिस्तान की टीम के दो खिलाड़ी इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमारजई का नाम शामिल है। इसके अलावा न्यूजीलैंड से चार खिलाड़ी रचिन रविंद्र ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर का नाम है। भारतीय टीम से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का नाम है। वहीं कप्तान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को बनाया गया है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट ऑफ द टीम

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट ऑफ द टीम- रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमारजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल।

सम्बंधित खबरें