बुधवार की देर रात सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) के बाद से कई सारी जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में हमलावर अभिनेता के घर में कैसे घुसा उसको लेकर भी कई जानकारी सामने (Saif Ali Khan News) आ रही है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर सैफ के बगल वाली बिल्डिंग से कूदकर अभिनेता के घर में दाखिल हुआ। इस बात की जानकारी CCTV फुटेज से मिली है। खबरों की माने तो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दूसरी इमारत के कंपाउंड से हमलावर सैफ के घर में घुसा। हालांकि अभी तक हमलावरों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
हमलावार सीसीटीवी में हुए कैद! (Saif Ali Khan Attack)
खबरों की माने तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखाई दिए। कहा जा रहा है कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों शख्स की तलाश कर रही है। सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। चोर, मजदूर, ड्राइवर, गार्ड और मेड सभी एंगल से जांच की जा रही है।
करीब ढ़ाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकाला गया
बता दें कि करीब 1:30 बजे करीना दोस्तों के साथ पार्टी करके घर लौटी थीं। सैफ पर हुए हमले का टाइम करीब 2:15 के आसपास का था। ऐसे में सैफ पर जब हमला हुआ तब उनकी पत्नी घर पर ही थी। चोर कथित तौर पर अभिनेता के घर में घुसा।
जिसके बाद उसने अभिनेता पर चाकू से कई बार वार किया। अभिनेता की रीढ़ की हड्डी के करीब दो जख्स लगे है। जो काफी गहरे है। बता दें कि मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ। जिसमें से उनके पीठ से करीब ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया।