एसडीआरएफ ने ढूढ़ निकली चीला दुर्घटना की लापता महिला अधिकारी

अब मृतकों की संख्या हुई 5 देखें वीडियो

Misaile news
Haridwar :हरिद्वार के चीला वाहन दुर्घटना में वन विभाग की लापता महिला अधिकारी आलोकी शव एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है। टीम ने वन अधिकारी का शव कार्रवाई के लिए पुलिस को सौप दिया है। दुर्घटना में दो रेंज ऑफिसर भी मौत के मुंह में चले गए इसके अलावा एक कर्मचारी भी कुल मिलाकर चार लोगों की मौत हो गई थी तथा वन्य जीव प्रतिपालक जिला आलोकी जीप में से लापता हो गई थी जो की नहर में बहने से दुर्घटना की समय लोगों को नहीं मिल पाई थी

https://fb.watch/pvNE8DhqXz/?mibextid=Nif5oz

दिन से ऋषिकेश क्षेत्र की चीला नहर में लापता महिला वन अधिकारी का शव गुरुवार सुबह चीला नहर से बरामद कर लिया गया। वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी का शव चील हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पावर हाउस के जलाशय में जाल में फंसा हुआ पाया गया। एसडीआरएफ के जवानों ने शव को जलाशय से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

सोमवार शाम को ऋषिकेश-चीला रोड पर ट्रायल के दौरान वन विभाग के नया इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।इस दुःखद हादसे में राजाजी की चीला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) शैलेश घिल्डियाल और उप वन क्षेत्राधिकारी (डिप्टी रेंजर) प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान और कुलराज की जान चली गई। दूसरी तरफ सहायक वन संरक्षक/वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी चीला शक्ति नहर में गिर गईं। दुर्घटना में राजाजी नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ राकेश नौटियाल, अंकुश व वाहन चला रहे अश्वनी बीजू भी घायल हो गए थे।

इस तरह से खुश नजर आ रहे थे अधिकारी लेकिन अचानक हो हो गई दुर्घटना

घटना के बाद से ही लापता वन अधिकारी आलोकी की तलाश शुरू कर दी गई थी। एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से महिला अधिकारी की तलाश कर रही थी। समय बढ़ने के साथ उनकी मौत की आशंका भी बढ़ती जा रही थी। अब उनका शव बरामद हो जाने के बाद ऑपरेशन तो समाप्त हो गया, लेकिन आखिरी उम्मीद भी मिट गई। इस हादसे ने कुल पांच अधिकारियों और कर्मचारियों की जान ले ली। घटना के तमाम पहलुओं की जांच गतिमान है। जिनके पुख्ता जवाब जांच रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएंगे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें