संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मौके पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के डाकपत्थर में जलालिया से आगे आम के बगीचे में एक युवक का शव लटका मिला. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.


पुलिस के अनुसार रविवार को चौकी डाकपत्थर पर सूचना मिली थी कि जलालिया से आगे आम के बगीचे में पेड़ पर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर देखा कि युवकक का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था, जिसकी पहचान राजू (26) पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी मौहला विकास नगर के रूप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने युवक को फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें