



उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में भारी बारिश के कारण लापता हुए 7 श्रमिकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. स्निफर डॉग की मदद से मजदूरों की खोज में सर्चिंग अभियान जारी है.
7 लापता मजदूरों का नहीं मिला कोई सुराग
बता दें शनिवार देर रात करीब दो बजे सिलाई बैंड के पास बादल फट गया था. इस दौरान निर्माणाधीन होटल साइट पर 29 मजदूर मौजूद थे. जिसमें 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया था. जबकि दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 7 लापता मजदूरों की खोज में रेस्क्यू अभियान जारी है.
लापता व्यक्तियों का विवरण
- सर कटेल धामी (32)
- रोशन चौधरी (37) निवासी नेपाल
- अनवीर धामी (40) निवासी नेपाल
- कल्लूराम चौधरी (60) निवासी नेपाल
- जयचंद उर्फ बॉबी (38) निवासी देहरादून
- छोटू (22) निवासी देहरादून
- प्रियांश (20) निवासी देहरादून