सिख समाज ने हमले की भर्त्सना की

आज सरदार परमजीत सिंह पूर्व अध्यक्ष खालसा एव गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी के घर पर एक शोक संवेदना प्रकट करने के लिए एक सभा रखी गई जिसमें की वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने कश्मीर में कल घटित नरसंघार की भर्त्सना करते हुए पुरजोर तरीक़े से सरकार से माँग करी कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोगो के साथ दो टूक एव निर्णायक कार्यवाही करने की माँग करी गई और वहाँ उपस्थित चरणजीत सिंह बिंद्रा ने अपने वक्तत्व में कुछ साल पूर्व ईसी कश्मीर में घटित घटना की याद कर विरोध जताया के जिसमे की चुन चुन कर सिखों को मारा गया था और आज भी कुछ ऐसा ही कर देश के समाजिक ताने बाणे को तार तार करने की कोशिश करी गई है इस सभा में कवलजीत सिंह गुजराल परविंदर सिंह कोहली हरदीप सिंह सतबीर सिंह दिलप्रीत सिंह टिट्टू गुजराल आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रोष प्रकट करते हुए सरकार से माँग उठाई की सरकार जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही करे

सम्बंधित खबरें