तो इसलिए की थी हल्द्वानी में मासूम की हत्या, सिर और हाथ काटकर खेत में दबाया था शव,हुआ खुलासा

Ad Ad
haldwani kid murder

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 11 साल के मासूम अमित की हत्या (Haldwani kid murder) के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने तांत्रिक क्रियाओं के चलते मासूम की हत्या की थी।

4 अगस्त को बरामद हुआ था बच्चे का सिर और हाथ कटा शव

हल्द्वानी में 11 साल के मासूम अमित की निर्मम हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। बता दें 4 अगस्त की शाम बच्चा रहस्यमय तरीके से घर से लापता हुआ था। अगले दिन सुबह उसका शव खेत में दबा मिला। उस वक्त शव का सिर और एक हाथ गायब था, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

तांत्रिक क्रियाओं के चलते दिया था वारदात को अंजाम

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुलासा किया कि आरोपी निखिल जोशी ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी मासूम को अपनी घिनौनी हरकत का शिकार बनाना चाहता था, लेकिन बच्चे के इंकार करने पर उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव के अंग अलग कर सबूत मिटाने की कोशिश की।

पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक निखिल जोशी इतना शातिर था कि पूछताछ के दौरान बार-बार गुमराह करता रहा और खुद को मानसिक रूप से बीमार दिखाने का नाटक करता रहा। जांच की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनोचिकित्सक की मदद ली, जिसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आई।

haldwani kid murder

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चाकी का घेराव

शव मिलने के बाद गौलापार में तनाव भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने काठगोदाम चौकी का घेराव किया, हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन इस जघन्य वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

सम्बंधित खबरें