व्यवस्था जांचने सड़क पर उतरे SP, दर्जनों लोगों के काटे चालान



पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सीएम धामी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दे चुके हैं. इसी क्रम में पुलिस अधिकारी एक्शन मोड़ में है. इसी क्रम में मंगलवार रात एसपी चम्पावत मैदान में उतरे. इस दौरान पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मच गया.


मगंलवार देर रात करीब नौ बजे एसपी चंपावत अजय गणपति अचानक लोहाघाट पहुंचे. एसपी ने लोहाघाट क्षेत्र मे स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस कर्मियों के साथ गश्त की. एसपी ने क्षेत्र के होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों के आसपास व अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी द्वारा की गई अचानक छापेमारी से पुलिस कर्मियों व क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

दर्जनों लोगों के काटे चालान
एसपी की छापेमारी में लोहाघाट क्षेत्र के होटल, ढाबों तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हज़ार की जुर्माना वसूला. वहीं एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने और नशा कर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर सात हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इसके साथ ही दो वाहनों को सीज किया.

पुलिस कर्मियों को दी लापरवाही न बरतने की हिदायत
एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है. एसपी अजय ने कहा क्षेत्र में अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्रथम जिम्मेदारी है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने एसपी के औचक निरीक्षण की सराहना की

Ad Ad

सम्बंधित खबरें