National Games News : उत्तराखंड में इन दिनों नेशनल गेम्स का आयोजन चल रहा है. सोमवार को प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या 38वें राष्ट्रीय खेलों की साइकिलिंग प्रतियोगिता का फाइनल देखने के लिए रुद्रपुर पहुंची. इसके बाद खेल मंत्री ने विजेताओं को उनके पदक पहनाकर सम्मानित किया।
साइकिलिंग इवेंट का फाइनल देखने रुद्रपुर पहुंची खेल मंत्री
38वें राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग की इवेंट रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवनिर्मित शिवालिक साइकिलिंग वैलोड्रोम में कराई जा रही है. सोमवार को विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले जाने थे. खेल मंत्री रेखा आर्या ने फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के कौशल को देखा और उनका उत्साह वर्धन किया.
साइकिलिंग की प्रतियोगिता उत्तराखंड में कराना था चुनौती : मंत्री
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह साइकिलिंग वेलोड्रोम राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में बहुत अहम स्थान रखता है क्योंकि साइकिलिंग की प्रतियोगिता उत्तराखंड में करा पाना सबसे बड़ी चुनौती थी. मंत्री ने कहा कि अक्सर मेजबान राज्यों को साइकिलिंग का इवेंट कराने के लिए दिल्ली दौड़ लगानी पड़ती थी. क्योंकि इसके पहले देश में गिने-चुने ही साइकिलिंग वेलोड्रोम थे।
विजेताओं को मंत्री ने दी बधाई
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार मेजबान राज्य की सीमाओं के भीतर सभी स्पर्धा को कराना इसी वेलोड्रोम के कारण संभव हो पाया है.खेल मंत्री ने विजेताओं को पदक पहनाए और उन्हें शुभकामनाएं दी