विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे सामने आने के बाद से देशभर में कांग्रेस स्तब्ध है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हम जनता द्वारा किए गए फैसले का सम्मान करते हैं। हिंदी भाषी राज्यों में हो रहे नुकसान की हमें समीक्षा करनी होगी।
जनता के फैसले का करते हैं सम्मान : सुमित हृदयेश
कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने विधानसभा चुनाव नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस चुनाव नतीजों से स्तब्ध दिखाई दे रही है। सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि तीनों राज्यों में कांग्रेस मजबूती से सरकार बनाएगी। लेकिन हिंदी भाषी राज्यों में धार्मिक उन्माद की भावना से नतीजे बदल रहे हैं।
आलाकमान को बैठकर करनी होगी हार की समीक्षा
सुमित हृदयेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान को बैठकर हार की समीक्षा करनी होगी। वहीं तेलंगाना में सरकार बनने पर उन्होंने वहां के संगठन को बधाई दी है। उनका कहना है कि दक्षिण में कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है।