एसकेएम स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया


एसकेएम स्कूल में आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर प्रबंधक श्री यूसी जोशी, सचिव श्रीमती पुष्पा जोशी,प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका शर्मा, प्रशासक श्री ऋषभ जोशी, श्रीमती भामिनी जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक, भाषण इत्यादि की प्रस्तुति से शिक्षकों का मान बढ़ाया।
विभिन्न प्रकार के खेलों तंबोला, म्यूजिकल चेयर, चिट गेम्स आदि में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राधाकृष्णन के प्रयासों की सराहना करते हुए उनसे प्रेरित होकर विद्यार्थियों के जीवन को संवारने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे ‌।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें